Home Crime News कई बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चूका सीरियल रेपिस्ट गिरफ़्तार

कई बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चूका सीरियल रेपिस्ट गिरफ़्तार

0

बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके से गिरफ़्तार हुआ सीरियल रेपिस्ट। कई बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चूका है रविंदर नाम का यह शख्स, पूछ ताछ के दौरान कबूला अपना गुनाह। सोती हुई बवचियों को बनाता था अपना निशाना।
राजधानी के बाहरी इलाके से ये दिल को दहला देने वाला अपराधिक मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ़्तार किया है जो हत्या और बलात्कार के कई वारदात को अंजाम दे चुका है। शुक्रवार 17 जुलाई को बेगमपुर इलाके से पुलिस ने रविंदर नाम के एक शख्स को हत्या और बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किया था। रविंदर पर एक छे साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या का आरोप था। लेकिन इसके बाद पूछ ताछ के दौरान उसने जो कबूला वो और भी भनायक था। दरअसल पुलिस को ये शक था की रविन्दर छोटी बच्ची के साथ बलात्कार और फिर हत्या की कुछ और वारदातों में भी शामिल रहा हो सकता है। इसी बिनाह पर उससे पूछताछ शुरू की गई और रविन्दर ने अपने गुनाह में कम से कम पंद्रह बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात कबूल की।आरोपी की माँ हमारे बच्चे को फसाया गया है क्योंकि हम गरीब है हमारे बच्चे नही कुछ नही किया
अब सवाल ये था की बलात्कार के बाद आखिर हत्या क्यों?? इसका जवाब और भी दहला देने वाला था। दरअसल रविन्दर नशे का आदि है और नशे की हालत में ही वारदात को अंजाम दिया करता था। पूछ ताछ के दौरान इसने ये भी बताया की ये वहशी छोटी बच्चियों को ही शिकार बनाया करता था। ज्यादातर बच्चियों की उम्र महज़ चार दे छे साल के बीच। सोती हुई बच्चियों को पहले अगवा करना और उसके बाद उसके साथ बलात्कार!!! हत्या का कारण रविन्दर ने ये बताया की ज्यादातर बच्चियों की मौत बेरहमी से बलात्कार करने की वजह से ही हो जाती थी । मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी रविन्दर , बाहरी दिल्ली के उत्सव विहार में रहता था और अपनी अपराधिक गतिविधियों और नशे की लत की वजह से पहले भी जेल जा चूका है।बहरहाल ये पुलिस की गिरफ़्त में है जहाँ इसने अपने सारे गुनाह कबूले हैं। हालाँकि इसके घरवाले अभी भी इसको निर्दोष मानते हैं और पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं की इनके बेटे को पुलिस ने फँसाया है।आरोपी का पिता हमारा बच्चा निर्दोष है ओट फसाया गया है उस को
बाइट आरोपी रविन्द्र मैं ये सब नसे की हालात में करता था मुझे पछतावा है मुझे सजा मिलनी चाइये
इंसानियत तो तार तार करने वाली इस घटना ने देश की राजधानी में शुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी ये भी है की दिल्ली के अलावा रविंदर ने यू पी और हरयाणा में भी कई इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया। तो इस तरह से दर्जनों बलात्कार और हत्या का आरोपी है रविन्दर।

Exit mobile version