Home Crime News अस्पताल में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात

अस्पताल में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में देर रात उस वक्त हंगाम मच गया जब हार्ट अटैक से एक मरीज की मौत के बाद कुछ दबंगो ने अस्पताल के अंदर घुसकर जमकर तांडव मचाया और ब्डै की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं अस्पताल के अंदर कई घंटो तक अराजकता का नंगा नाच हुआ। इसके बाद तो अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए।दरसअल आधी रात को कुछ लोग एक मरीज लेकर जिला अस्पताल में आए थे। डॉक्टरों के मुताबिक़ उस मरीज को दिल का दौरा पड़ा थाए अस्पताल लाते ही उसकी मौत हो गई। लेकिन मरीज को लाने वाले कुछ लोगों ने तो उसकी मौत की वजह अस्पताल प्रशासन को ही मान लिया और अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गईए इमरजेंसी से सभी स्वास्थ्य कर्मी बाहर भागने लगे। तभी दबंगो ने ब्डै डॉक्टर आरडी द्विवेदी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से ब्डै डॉक्टर वहां से जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद घटना से नाराज डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए। डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ब्डव् डॉ वी के पाण्डेय समेत सभी डॉक्टरों अस्पताल में पुलिस चौकी बनाने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version