Home Crime News अंधे कत्ल का खुलासा धारदार छुरे से की थी युवक की हत्या

अंधे कत्ल का खुलासा धारदार छुरे से की थी युवक की हत्या

0

भोपाल मंडीदीप (दिनेश यादव )अंधे कत्ल का खुलासा धारदार छुरे से की थी युवक की हत्या आपसी विवाद को लेकर युवक की हत्या 07 तारीख की देर रात हुई थी गोबिंद की हत्या मंडीदीप दुकानों से खाली खोके और कार्टून खरीद कर भोपाल बेचने ले जाता था मृतक
मंडीदीप पुलिस को 8 तारीख को सूचना मिली की भोपाल मंडीदीप कालियासोत पुल के पास नगरपालिका के बोरवेल के सामने बद्री मालवी के प्लांट मेँ झुग्गी टीनसेट मेँ रहने वाले एक व्यक्ति की लाश पड़ी है मंडीदीप पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की जाँच मे जुटी पुलिस ने व्यक्ति की सनाकत गोविंद 21 साल के रुप मेँ की गई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की और 12 तारीख को मुखबिर की सूचना पर मंडीदीप पुलिस ने मृतक गोबिंद के सामने हाईबे से लगकर झुग्गी झोपड़ी में रहने बाले रवि उम्र 22 साल नाम के लड़के को पकड़कर मंडीदीप पुलिस थाना लाया गया और उससे जब सक के घेरे में कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया आरोपी ने कहा कि मृतक गोविंद अक्सर मेरी बड़ी बहन से शादी करने की बोलता था कि उससे शादी करुंगा इसी रंजिश के चलत दोनोँ का आपस मेँ विवाद हो गया गुस्साए रवि ने धारदार छुरे से गोविंद की हत्या कर दी मंडीदीप पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Exit mobile version