Home Current Affairs Toy Train हादसा दो यात्रियों की मौत

Toy Train हादसा दो यात्रियों की मौत

0

पंचकूला़। वीकेंड मनाने के लिए शिमला जाना आज शनिवार को कई परिवारों को बड़ा महंगा पड़ा। कालका से शिमला के लिए चली Toy Train आज पलट गई। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे कालका से सटे परवाणु एरिया में हुआ। हालांकि Toy Train की स्पीड ज्यादा नहीं थी, बावजूद इसके अब तक की जानकारी के अनुसार, दो यात्रियों की मौत हो गई और बहुत से अन्यों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को साथ लगते परवाणुु व कालका एरिया के सरकारी अस्पताल या प्राइवेट डाक्टरों के पास ले जाया गया है। सोलन जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसा किस कारण हुआ अब तक साफ नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि कालका से शिमला के लिए चलने वाली इस Toy Train की बहुत मांग रहती है। देश के विभिन्न हिस्सों से शिमला जाने वाले लोग सफर के साथ एंजॉय करना चाहते हैं। इसके लिए नेरो गेज यानी छोटी पटरी पर चलने वाली यह Toy Train बहुत सालों से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Exit mobile version