Home Current Affairs 19 तारीक को भारत के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी के ...

19 तारीक को भारत के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी के दौरे लेकर पंजाब में अकाली दल के नेता काफी उत्साहित

0

19 तारीक को भारत के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी का पंजाब के आनदपुर साहिब में दौरे को लेकर पंजाब में अकाली दल के नेता काफी उत्साहित नज़र आ रहे है इसी कड़ी में आनदपुर साहिब के अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने प्रैस कांफ्रेंस दौरान कहा कि पंजाब के लोगो को प्रधान मंत्री के दौरे से काफी उम्मीदे लगी हुई है और पंजाब के लोगो को प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी से उम्मीदे है की वो पंजाब के लिए कुछ अच्छा लेकर आएंगे प्रो; प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने एक प्रेस वार्ता में जहां प्रधान मंत्री मोदी जी के दौरे को लेकर काफी उमीदे जताई वही कांग्रेस पर वॉर करते हुए राहुल गांधी पर तीखे वॉर किये पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी के घर चाहे पार्टी पर जो टिपणी राहुल गांधी ने दी उस पर चंदूमाजरा ने अपने अंदाज़ में जवाब दिया। उन्हों ने कहा की जो खुद देश के लिए कुछ नहीं कर सकते वह बयान ही दे रहे है अगर मनमोहन सिंह जी को चाहे पर मोदी जी ने बुलाया था तो उस में गलत बात किया थी।

Exit mobile version