Home Current Affairs पुलीयों को उंची और चौडी बनाने के कार्य का शुभारम्भ

पुलीयों को उंची और चौडी बनाने के कार्य का शुभारम्भ

0

अम्बाला, 1 जूनअम्बाला छावनी के वार्ड नंबर 14 की कबीरनगर कालोनी में 5 लाख रूपये की लागत से पुलीयों को उंची और चौडी बनाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस कार्य का शुभारम्भ कालोनी के वरिष्ठï नागरिक रामगोपाल शर्मा ने किया। कबीरनगर कालोनी के नागरिक पिछले दिनों पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष जसबीर जस्सी के नेतृत्व में पुली को चौडी और उंची बनाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिले थे और स्वास्थ्य मंत्री ने इस समस्या को जायज ठहराते हुए इसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था। श्री विज ने इस पुलिया के कार्य के लिए सरकार से 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करवाई थी और आज विधिवत रूप से इस कार्य का शुभारम्भ किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि अम्बाला छावनी क्षेत्र की हर छोटी-बडी समस्या के लिए श्री विज पूरी तरह गंभीर हैं और लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करवाया जा रहा है। इस समस्या के समाधान से कालोनी के लोगों में खुशी का इजहार है और उनका कहना है कि समस्या बेशक छोटी थी लेकिन यह पुली नीची और कम चौडी होने के कारण वर्षा का पानी लोगों के घरों में घुस जाता था। यह पुलिया बनने से इस समस्या का स्थाई समाधान हुआ है और उन्होने समस्या के स्थाई समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, अनुपम शर्मा वकील, ब्रहम प्रकाश खरोनिया, कुलदीप धीमान, संतोष रानी, विजय शर्मा, रामकौर, शशि कालिया, लीला देवी, सुनहरी देवी, राम सजीवन उमराव, मनोज कुमार धीमान, हर्ष धीमान, सरला खरोनिया सहित बडी संख्या में अन्य कालोनीवासी मौजूद रहे।

Exit mobile version