Home Current Affairs 12 गांवों के लोग सॉलिड वेस्ट प्लांट न लगाने के विरोध...

12 गांवों के लोग सॉलिड वेस्ट प्लांट न लगाने के विरोध में अड़े

0

पंजाब सरकार आज कल विभिन वर्गों के लोगों के लिए दुःख का सबब बनी हुई है भले वह दुःख पंजाब सरकार के आदेशों के चलते हो या अकाली लीडरों मनमानी के चलते ऐसा ही एक आदेश पटियाला के नज़दीक दर्जनो गांवों के लिए आज कल मौत का सबब बन गया है
पंजाब सरकार ने आदेशों के बाद गांव दुधड़ की शामलात ज़मीन को सॉलिड वेस्ट प्लांट के लिए चुनाव कर यहाँ करीबन 27 मिउन्सी पल कोंसल की गंदगी गिराने की ठान ली है जिस के बाद हल्का समाना के अंतर गत 12 गांवों के लोग इस प्रोजेक्ट को न लगाने के विरोध में अड़ गए हैं संघर्ष करने वाले गाँवो के बाशिंदों के इलावा ज़्यादातर लोग पार्टी बाज़ी से ऊपर उठ कर विरोध कर रहे हैं यही बस नहीं समाना क्षेत्र के लोग इस इलाके से विधायक सुरजीत सिंह रखड़ा पर साथ न देने की बात कर रहे है
गांव दुधड़ के किसान हरपाल सिंह दूधड़ की माने तो यह इलाका पहले ही प्रदूषण की मार झेल रहा है हरपाल सिंह के मुताबिक यहाँ एक शराब फैक्ट्री एक पेपर मिल और अन्य दो प्रोजेक्ट लोगों की सांसें कम करने में लगे है फिर क्यू पंजाब सरकार यहाँ की 22 एकड़ के पीछे पड़ी है इस प्रोजेक्ट के बाद साँस लेना और मुश्किल हो जाएगा
हैं कांग्रेस के सचिव रहे राज कुमार व्यास की माने तो इस प्रोजेक्ट का विरोध सर लाल सिंह विधायक सनौर हरदयाल सिंह कम्बोज व् श्री ब्रह्म महिन्द्रा भी कर रहे है
उधर ज़मीन के साथ की ज़मीन पर खेती करने वाले लोगो ने बताया है की सरकार के इलावा ओर कोई नहीं चाहता की यहाँ सॉलिड वेस्ट प्लांट लगे पहले यहाँ दुर्गन्ध के जिन दुबर होगा वहीँ इस उपजाऊ भूमि पर लोग रहने के लिए सक्षम नहीं रहेंगे
कई किसान मानते है कि यदि केबिनेट मंत्री रखड़ा चाहें तो यह प्रोजेक्ट लगने से रुक सकता है बता दें की इस वक़्त पटियाला से 3 किलो मीटर दूरी पर यह कूड़े डंप है पिछले लम्बे समय से इस गांव में सॉलिड वेस्ट प्लांट लगा कर लोगों को उजाड़ने की तैयारी चल रही है

Exit mobile version