Home Current Affairs स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने एकदिसीय हिन्‍दी कार्यशाला का आयोजन किया

स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने एकदिसीय हिन्‍दी कार्यशाला का आयोजन किया

0

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, पटियाला के तत्‍वावधान में स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला, इंफोटेक एकेदमी में सदस्‍य कार्यालयों के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए एक दिवसीय हिन्‍दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि डॉं. जगतार सिंह, प्रिंसीपल इन्‍कम टैक्‍स कमिश्‍नर थे। माननीय मुख्‍य अतिथि का स्‍वागत श्री अशोक बुरड़, उप महाप्रबन्‍धक, स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने किया । श्री बुरड़ ने अपने संबोधन में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार एवं पूर्ण कार्यान्‍वयन हेतु सार्थक प्रयास करने के लिए जोर दिया । उन्‍होंने बताया कि हिन्‍दी को अपने लक्ष्‍य तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्‍यकता है। डॉ. जगतार सिंह ने नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, पटियाला के अन्‍तर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं और कार्यक्रम के माध्‍यम से हो रहे हिन्‍दी के विकास एवं प्रसार हेतु आभार व्‍यक्‍त किया और सभी से आह्वान किया कि अपना अधिक से अधिक काम हिन्‍दी में करें।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में चार सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें राजभाषा नीति और वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्‍यों पर चर्चा, यूनिकोड इंस्‍टॉलेशन एवं प्रयोग, नोटिंग तथा ड्राफि्टंग तथा यूनिकोड में टाइपिंग का अभ्‍यास शामिल हैं । उपस्थित सदस्‍यों ने इस कार्यशाला को बहुत उपयोगी बताया और कहा कि इस कार्यशाला के माध्‍यम से उन्‍हें उपयोगी जानकारी प्राप्‍त हुई है तथा व्‍यावहारिक रूप से हिन्‍दी के प्रयोग में काफी सहायता भी प्राप्‍त होगी ।कार्यक्रम में श्रीमती किरण साहनी, सहायक निदेशक (राजभाषा), आयकर विभाग, श्री संजीव जैन, वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा), ओरियंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, श्रीमती आशा वर्मा, राजभाषा अधिकारी, नाईपर, श्रीमती मांनिका संगीन, राजभाषा अधिकारी, भारतीय खाद्य निगम, सुश्री निशा, राजभाषा अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला से श्री महेश कुमार यादव, उप प्रबंधक (राजभाषा), श्रीमती प्रमेधा पांडेय उप प्रबंधक (राजभाषा)एवं श्री पुरूषोत्‍तम व्‍यास उप प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया।श्री अनिल कुमार भार्गव, सहाय महाप्रबंधक, इंफोटेक अकादमी ने प्रतिभागियों का धन्‍यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Exit mobile version