Home Current Affairs बहुत धूमधाम के साथ मनायी गई जन्म अशटमी

बहुत धूमधाम के साथ मनायी गई जन्म अशटमी

0

फरीदकोट(शरनजीत) श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के सम्बन्ध में फरीदकोट शहर में श्री राधा कृष्ण धाम की तरफ से प्रभात फेरी के साथ जन्म अष्टमी मनाने की शुरुआत की गई, जिस के अंतर्गत यह प्रभात फेरी स्थानिक बाबा फ़रीद गुरुद्वारा के नज़दीक देवी द्वारा मंदिर से शुरू हो कर शहर की अलग गली /बाज़ार में से होती हुई बग्गियाना मोहल्ला में समाप्त हुई।प्रभात फेरी के सभी रास्तो में दिल्ली से विशेष तौर पर पहुँचे कलाकारों ने श्री राधे कृष्ण के रूप में नृत्य पेश किया और साथ ही भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने भी नाचकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।इस मौके प्रभात फेरी के रास्तो में श्रद्धालुओं की तरफ से लड्डू,बिसकुट,देसी घी की पिनीया,टौफियें और दूध अमृती की शबीलों का प्रसाद बाँटा गया।इस मौके भारी संख्या के साथ श्रद्धालू प्रभात फेरी में शामिल थे।समाप्ति के बाद प्रबधकों की तरफ से तैयार किया विशाल लंगर भी बाँटा गया।

Exit mobile version