Home Crime News सेमनाले से नवजात बच्चे का भ्रूण मिला

सेमनाले से नवजात बच्चे का भ्रूण मिला

0

फरीदकोट(शरणजीत ) फरीदकोट अराईआवाला रोड पर स्थित सेमनाले से नवजात बच्चे का भ्रूण मिला जिस को कुत्ते नोच रहे थे। जब इस पर राहगीरों की नज़र पड़ी तो उन्होंने कुत्तो को भगाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस की तरफ से मौके पर पहुँचकर बच्चे की लाश को कब्ज़े में लिया गया और आगे वाली कार्यवाही के लिए हस्पताल भेजा गया।मौके पर पहुँचे ऐस ऐच ओ सिटी सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को फ़ोन पर किसी नागरिक की तरफ से सूचना दी गई कि एक नवजात बच्चे की लांश सेमनाले में पड़ी है जिस पर पुलिस की तरफ से मौके पर पहुँच कर लाश को कबजे में लिया गया है और आस-पास के इलाके से पूछ पड़ताल की गई और बचचे की लाश को कब्ज़े में ले कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही इस सेमनाले में से एक बच्चे का भ्रूण मिला था जिस सम्बन्ध में पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा सकी।इस घटनों कारण आस – पास के इलाकों में सनसनी फैली हुई है।

Exit mobile version