Home Current Affairs सुलर के मिडल स्कुल में तीज का त्योहार मनाया

सुलर के मिडल स्कुल में तीज का त्योहार मनाया

0

पटियाला : पटियाला के गाँव सुलर के मिडल स्कुल में तीज का त्योहार मनाया गया जिस मे बाबा दीप सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से ब्चों को गुर्बनी कंठ और भाँगडा गिद्दा और स्टेज ,पर विभिन गानो पर डाँस किया इस के इलावा इस कार्य कर्म मे जस्पाल सिंह कलयान चेयरमैन जिला परिषद पटियाला डा रणजीत सिंह बब्ब्बी मंडल अध्यक्ष बीजेपी डकाला ने स्कूल की छात्राओं को पुरुसकार देकर उनकी होंसला अफ़जाई की ईस अवसर पर स्कूल की अध्याप्कों ने पूरी तरह पुराने परंपरिक तरीके से खुद को सजा रखा था ईस मौके जसपाल सिंह कलयान ने कहा कि बचो मे ,पंजाबी सांसक्रूतिक भावनाएं देख कर खुशी होती है उन्होने स्राह्ना करते हुए ब्चों के सुंदर भविश्य की आशा की और
: डा रणजीत सिंह ने बताया कि ईस कार्यकर्म को सफल बनाने मे बाबा दीप सिंह वेलफेयर सोसाईटी का विशेष योगदान है

Exit mobile version