Home Bollywood News सवरनकारों के साथ हमारी पार्टी धक्केशाही नहीं होने देगी -पिरो: साधु सिंह...

सवरनकारों के साथ हमारी पार्टी धक्केशाही नहीं होने देगी -पिरो: साधु सिंह ऐम.पी.

0

फरीदकोट (शरणजीत ) केंद्र सरकार ने सवरनकारें और एक्साईज ड्यूटी लगा कर उनके कारोबार को तबाह करने का बीड़ा कुछ इस तरह उठाया कि सैशन -ए 25 लाख तक ड्यूटी चोर पकड़े जान और 7साल की जेल, रूल नं: 25 -माल को सील करन की शक्ति और दुकान को ताला लगाने की शक्ति प्रदान की गई है, सैशन -11 ए.सी. टैकस ड्यूटी न देने की सूरत में जितनी ड्यूटी उतनी पलंटी, सैशन -11 डी.डी.ए. 6महीनो के लिए मालिक की ज़मीन जायदाद को प्रोवीज़नल ज़ब्त करने की शक्ति, सैशन -23 एक्साईज अफ़सर की बात न मानने और 3महीनो की सज़ा और उस के साथ बत्तमीज़ी करने और 3महीनो की कैद और जुर्माना, रूल नं: 7सोनो की पकवाई सरकारी संस्था द्वारा करवानी होगी, रूल नं: 25 माल का रिकार्ड सही न डाले जाने पर दुकान को सील करने की शक्ति, डाई वालों की दुकान पर डाई काटने या डाई वाली दुकान पर सोनो का हिसाब डाले जाने पर सोना ज़ब्त होगा, कारीगर के पास माल का हिसाल या सोनो का हिसाब न डाले जाने पर सोना ज़ब्त, खरा सोना (फ़ाईन गोल्ड) सरकारी संसथें से चैक द्वारा ख़रीदना पड़ेगा, 2लाख से अधिक जेवरात खरीदने और पैन नंबर पर टी.डी.ऐस. ग्राहक को देना होगा। जिस बाबत सतीश साहनी, सुरिन्दर पप्पू, अशोक भोला, टीनूं जैन, विशाल वर्मा पाँच सदस्यता कार्यकारी समिति सवरनकार संघ फरीदकोट की तरफ से पिछले 15 दिनों केंद्र सरकार की धक्केशाहियों कारण अपने -अपने कारोबार बंद किये हुए हैं, 10 दिन धरने देने के बाद रोज़मर्रा की 5-5मैंबरज़ बदलकर और आज जगतार सिंह, इकबाल सिंह लक्की, हरविन्दर सिंह सफ़ेद, गुरप्रीत सिंह राजा, परमिन्दर सिंह लाली स्वभाव 10 से ले कर 5बजे तक अणमित्थे समय के लिए भूख हड़ताल और हैं और वित्त मंत्री अरुण जेतली का पूरे भारत स्तर और पुतले भी फूँक चुके हैं परन्तु केंद्र सरकार के सिर में अब तक जूँ तक नहीं सरकी। इस मामले बाबत आम आदमी पार्टी सुप्रीमो श्री अरविन्द केजरीवाल ने जिस दिन यह एक्साईज ड्यूटी सवरनकारें और लगाई थी उस दिन ही उनहोने ऐलान कर दिया था कि वह सवरनकारों के साथ धक्का नहीं होने देंगे और हमारी पार्टी इनका समर्थन करती है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज मैंबर पार्लियामेंट पिरो: साधु सिंह अपने साथियों समेत धरने में शामिल हुए, उनहोने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी हमेशा ही धक्केशाही और भ्रष्टाचार विरोधी है हम किसी के साथ भी धक्का नहीं होने देंगे चाहे वह कोई वर्ग हो, उनहोने कहा कि यदि केंद्र सरकार एक्साईज ड्यूटी नहीं ख़त्म करती तो हमारी पार्टी का हर टेढ़ापन जहाँ जहाँ यह धरने लगे हैं उन में सम्मिलन करता इसका डटकर विरोध करेगा। जब तक सरकार अपना फ़ैसला नहीं बदलेगी। इस मौके उनके साथ गुरदित्त सिंह सेखों, सनकदीप सिंह संधू, मनीष कुमार डोड, दविन्दर बब्बी, हैपी जोतरीवाल, सुनील सिंह कपूर, स्वर्न सिंह, गुरमीत सिंह आरेवाले, अजैब सिंह हमीरगड़, वीरपाल कौर प्रधान महिला , बी.ऐस.बराड़ और सवरनकारों में विशाल साहनी, रवीन्द्र कुमार बबलू, बब्बू खन्ना, गेजा, कृष्ण गुलाटी, सोनू वर्मा, मदन लाल वर्मा, जतिन्दर वर्मा, पवन कुमार, सतपाल, अनिल मसोण, सतनाम, रिंकू गोलेवाला, कुलदीप कीपा, मक्खन वड़िंग आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version