Home Current Affairs टवैरा के ट्राले से टकरा जाने कारण घटा भयानक हादसा,चार की...

टवैरा के ट्राले से टकरा जाने कारण घटा भयानक हादसा,चार की मौके पर मौत

0

फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट के गाँव कलेर में एक तेज़ रफ़्तार टवैरा की सड़क पर रुके ट्राले से टकरा जाने के कारण भयानक हादसा घट जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।यह टककर इतनी भयानक थी कि टवैरा गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह नुकसान्या गया जिस में गाँव कच्चा -पक्का ज़िला तरनतारन से एक ही परिवार दे 13 मैंबर सवार हो कर राजस्थान जा रहे थे कि गाँव कलेर के पास एक बजरी के साथ भरे ट्रक के पीछे से टकरा जाने के कारण यह हादसा घटा। इन सवार 13 सदसियो में से चार की मौके पर मौत हो गई जिन में से एक अोरत भी शामिल है और बाकी ज़ख्मियों में से दो बच्चे भी शामिल हैं। जिनका गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालिज में इलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में बोलते गाँव कच्चा -पक्का के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह ने कहा कि उनके गाँव के एक ही परिवार के 13 मैंबर आज सुबहा राजस्थान जा रहे थे तो गाँव कलेर के पास उन की टवेरा गाड़ी का ट्राले के साथ ऐक्सीडन्ट हो गया जिस कारण तीन व्याकतियों और एक औरत की मौत हो गई और बाकियों की हालत गंभीर बनी हुई है।इस घटे हादसे बारे जानकारी देते हुए कलेर चौंकी के इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि गाँव कलेर के पास एक ट्राला सड़क पर खड़ा था और एक टवैरा जो तरनतारन से आ रही था इस के पीछे टकरा जाने के कारण अेकसीडंट हो गया उन्होंने कहा कि तीन व्यक्तियों की और एक औरत की मौत हो गई है और बारी ज़ख़्मी हैं उन्होंने कहा क कार्यवाही की जा रही है और सड़क पर रुके ट्रक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version