Home Current Affairs श्रुति शर्मा बनीं यूपीएससी टॉपर

श्रुति शर्मा बनीं यूपीएससी टॉपर

0

चंडीगढ, संघ लोक सेवा आयोग ने 2021 सत्र का रिजल्ट किया घोषित किया है. सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं दूसरी पोजीशन अंकिता अग्रवाल और थर्ड पोजीशन पर गामिनी सिंगला को मिली है.इस बार टॉप-10 में 4 लड़कियां शामिल हैं। सिर्फ 685 उम्मीदवार यह एग्जाम क्लियर कर पाए हैं। PM मोदी ने सभी को बधाई दी है।

Exit mobile version