Home Current Affairs शार्ट circut से लगी आग से वहां पर सो रहे 11 ...

शार्ट circut से लगी आग से वहां पर सो रहे 11 मज़दूरों की मौके पर मौत हो गयी और 4 लोग बुरी तरह से जुलस गए

0

रामबन जम्मू(कीमती भगत )जम्मू के ज़िले रामबन के Batote तहसील में नश्री टनल में कंस्ट्रक्शन कंपनी की barack में रात 1 बजे शार्ट circut से लगी आग से वहां पर सो रहे 11 मज़दूरों की मौके पर मौत हो गयी और 4 लोग बुरी तरह से जुलस गए। मरने बालों में 5 की पहचान रोहित कुमार (JCV operator) from Punjab ,showkat (JCV helper) from Chandigarh ,Irfan From Thatri, Doda, (j&k) abid contractor , Des raj from Drabshala, j&k (pump operator), Rakesh kumar from himachal (CAT operator) के रूप में हुयी।बाकि 5 की अभी तक कोई पहचान नही हुयीऔर 5 की हालत अभी गंभीर है उनको इलाज़ के लिए पास के उधमपुर हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से शबो को बाहर निकला गया।

Exit mobile version