Home Current Affairs विवेक अत्रे ने अम्बाला के उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सम्भालने पर जिला...

विवेक अत्रे ने अम्बाला के उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सम्भालने पर जिला अधिकारियों की पहली बैठक में अधिकारियों से उनका परिचय लिया

0

उपायुक्त विवेक अत्रे ने कहा कि प्रशासन और प्रैस के बेहतर तालमेल से न केवल समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव है बल्कि प्रैस के माध्यम से विभिन्न समस्याओं की समय पर जानकारी मिलने से ऐसी समस्याओं के प्रतिकूल प्रभाव से भी बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान सदैव कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है और समाज के सभी अंग यदि सकारात्मक सोच के साथ मिलकर कार्य करें तो निर्धारित लक्ष्यों को बडी आसानी से हासिल किया जा सकता है।
श्री अत्रे आज अम्बाला के अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार संभालने के उपरांत अपने कार्यालय में प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि बाढ नियंत्रण से सम्बन्धित सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए सिंचाई विभाग, नगर निगम व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल जन सुविधाओं का विके्रद्रीकरण, स्वच्छता अभियान, राजस्व रिकार्ड और मोटेशन को ऑन लाईन करने इत्यादि के क्षेत्र में भी सम्बन्धित अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वह टीम भावना से कार्य करने में विश्वास रखते हैं लेकिन यदि कोई अधिकारी जानबूझ कर कार्यों को लम्बित करेगा तो नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी।
अम्बाला जिला से अपना पुराना परिचय होने की बात दोहराते हुए उन्होने कहा कि सेवाकाल के आरम्भ में उनका प्रशिक्षण अम्बाला में ही हुआ है और वह संयुक्त अम्बाला के समय कालका के एसडीएम होने के साथ-साथ अतिरिक्त कार्यभार के रूप में नारायणगढ के एसडीएम का कार्य भी देख चुके हैं। उन्होने बताया कि वे अम्बाला के भौगोलिक परिदृश्य से भली प्रकार वाकिफ है और उपायुक्त मनदीप सिंह बराड के प्रशिक्षण कार्यकाल के दौरान जिला की सभी प्रशासनिक गतिविधियों को प्रभावी तरीके से जारी रखा जायेगा।

Exit mobile version