Home Current Affairs धान सीजन के लिए हल्का घनौर के किसानो को ज्यादा नेहरी पानी...

धान सीजन के लिए हल्का घनौर के किसानो को ज्यादा नेहरी पानी के लिए प्रो. चंदूमाजरा की अगवाई में वफद मुख्य मंत्री को मिलेगा-हरपालपुर

0

घनौर 31 मई 2015 आज घनौर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में मार्किट कमिटी पटिआला के पूर्व चेयरमैन हरविंदर सिंह हरपालपुर ने शिरकत की।इस मीटिंग में हरदीप सिंह रुड़का,जसबीर सिंह बघौरा,अवतार सिंह सलेमपुर,गुरशरण सिंह हैप्पी,बाज़ सिंह समेत दर्ज़नो ने भाग लिया । इस समय उन्होंने कहा की हल्का घनौर के किसानो को छोटी फसलों यानी मकई,दालें,मिर्च,बाजरा आदि की पैदावार के लिए नेहरी पानी मुहैया करवाया जाता है।इन फसलों की खेती पिछले तीन दशकों से नहीं हो रही । जबकि पानी इन के मुताबिक केवल ढाई क्यूसिक ही मिल रहा है।हल्के के किसान पिछले तीन दशकों से धान की खेती कर रहे हैं । और इस खेती के लिए पानी कम से कम 5 क्यूसिक और मोगों का आकार बड़ा होना चाहिए । उन्होंने कहा की हल्के के किसानो ने उनको बताया है की उदैपुर माइनिंग के राजवाहों की सफाई भी ढंग से नहीं की गयी है। और किनारों को साफ़ कर राजवाहों में डाल दिया गया है जिस से पानी का परवाह प्रभावित होता है । इस इलाके में किसान पूरी तरह से बारिश और नेहरी पानी पर आश्रित हैं । क्योंकि ज़मीन के निचे पानी या तो बहुत निचे चला गया है या उस में बहुत सी तरुटीयाँ आ गयी है।उन्होंने कहा की किसानो को धान के सीजन में 5 कियुसिक पानी और मोगों का अकार बड़ा करने के मामले में मेंबर पार्लियामेंट प्रोफ. प्रेम सिंह चंदूमाजरा की अगवाई में एक वफ्द पंजाब के मुख्य मंत्री स. प्रकाश सिंह बादल को मिलेगा । और इलाके की बहुत पुरानी समस्या के समाधान के लिए आग्रह करेंगे । उन्होंने कहा की मुख्य मंत्री के सामने राजवाहों की सफाई और डेप्थ के बारे में भी बात करेंगे ।

Exit mobile version