Home Corruption News विजीलेंस पटियाला की टीम ने क़स्बा घनौर के कालज के...

विजीलेंस पटियाला की टीम ने क़स्बा घनौर के कालज के प्रोफेसर अरमान कुमार राजपुत को 20000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

0

विजीलेंस पटियाला की टीम ने क़स्बा घनौर के कालज के प्रोफेसर अरमान कुमार राजपुत को 20000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है अरमान कुमार को मालेर कोटला के रहने वाले हरकंवल जीत सिंह की शिकायत पर पकड़ा गया है हरकंवल जीत ने शिाक्यत दर्ज करवाई थी की उसकी बहन जो मोहिंद्र कालेज में बी एस सी में पढ़ाई कर रही थी और थर्ड समेस्टर के इम्तिहान दिए थे घनौर यू नी वर्सिटी में कार्य रत अरमान कुमार ने इन लोगों पास करवाने एवज में पैसे मांगे थे

Exit mobile version