Home Current Affairs वामन द्वादशी के पवन पर्व पर सुरक्षा व ट्रैफिक का उचित...

वामन द्वादशी के पवन पर्व पर सुरक्षा व ट्रैफिक का उचित प्रबंध किया जाए

0

श्री सनातन धर्म सभा (रजि.) पटियाला के तत्वाधान में वामन द्वादशी के पवन पर्व में भाग लेने वाले सभी स्टेज के संचालकों, टिप्परी खेलने वालों व झांकी/ लाग/ हिंडोला सजाने वालों का शिष्टमंडल आज श्री सनातन धर्म सभा के धर्म प्रचार मंत्री श्री त्रिभुवन गुप्ता की अगुवाई में डिप्टी कमिशनर श्री वरुण रूजम से मिला। उन्हें एक पत्र सौंप कर यह मांग की गई कि वामन द्वादशी के अवसर पर सारे रूट पर सुरक्षा व ट्रैफिक का उचित प्रबंध किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी झांकियां व टिप्परीयां तय रूट पर ही चलें। इसके अलावा यह भी मांग की गई की सभी स्टेजांे को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ताकि आसामजिक तत्वों पर नियत्रंण रखा जा सके।
इसके अलावा यह भी जोरदार मांग रखी गई कि उस दिन को ड्राई डे घोषित किया जाए ताकि हुल्लडबाजों पर नियंत्रण रहे। इसके अलावा यह भी मांग की गई कि फायर ब्रिगेड व एम्बुलैंस की उचित व्यवस्था रखी जाए।
डिप्टी कमिश्नर श्री वरुण रूजम ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि वह सभी मांगों को पूरा करने के लिए उचित निर्देश जारी करेंगे और उस दिन मिर्च मंडी स्थित भगवान श्री वामन अवतार के मंदिर में श्री सनातन धर्म सभा की स्टेज का शुभारंभ भी करेंगे।

Exit mobile version