Home Current Affairs राजपुरा में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर

राजपुरा में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर

0

राजपुरा : गणेश उत्सव मनाने के लिए इलाके की करीब दो दर्जन धार्मिक संस्थाओं ने शहर को दुल्हन की तरह सजाना शुरू कर दिया है। वहीं गणेश जी की 17 सितंबर को प्रतिमा स्थापना के लिए विशाल पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिसमें 27 सितंबर तक लगातार जागरण, कीर्तन मंडलियां, क्वाल व बाकी कलाकार गणेश की स्तुति कर संगतों को निहाल करेंगे। एतिहासिक शनिदेव मंदिर के प्रधान अशोक कालड़ा ने बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास शुक्ल को श्री गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है जिसे सिद्धि विनायक भी कहा जाता है। शहर की जवाहर मार्केट में शुरू होने वाले समारोह में भक्तजनों ने जबरदस्त तैयारी कर रखी है, वहीं कुलवंत राय का कहना है कि श्री गणेश जी की स्थापना सबसे पहले राजपुरा की सुभाष मार्किट में स्वर्णकार एसोसिएशन द्वारा की गई थी। इसके चलते आज राजपुरा में करीब दो दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर श्री गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार सुभाष मार्केट में पर्व को मनाने का फैसला लिया है।

Exit mobile version