Home Current Affairs लोक आदलत जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली

लोक आदलत जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ एलायन्स क्लब इन्टरनेशनल द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता अभियान में सोमवार को बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी। ेक्लब के अध्यक्ष रोशनलाल उमरवैश्य की अगुवाई में श्रीकृष्ण बालिका माध्यमिक विद्यालय चिलबिला के बच्चों ने सभी जनमानस को जागरूक करने के लिए लोक अदालत से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर आदि लेकर बाजार में भ्रमण किया। लोगों से 12 दिसम्बर को लोक अदालत में अपने-अपने वाद निपटाने को कहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निपटायें जाये। जिला जज के निर्देश पर क्लब लोगों को जागरूक कर और सभी से अपील कर रहा है कि अपने जो भी मुकदमें लम्बित हो उसमें पहलकर निपटाये। रैली के बाद विद्यालय में एक सभा की गयी। जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर अग्रवाल ने कहा कि 12 दिसम्बर को पूरे जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। हम सब मिलकर इसमें लम्बित वादों को निपटये और मुकदमों के बोझ से मुक्ति पाये। इस आशय का पम्पलेट भी बांटा गया। इस अवसर पर डा0 दयाराम मौर्य रामकृपाल मिश्र, कंचन श्रीवास्तव, मुकुट बिहारी, विवेक उपाध्याय, प्रमोद कुमार, गीता सिंह, नीलम श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, कोमल तिवारी, रेखा, अर्चना, देवानन्द, संतोष कुमार, छेदीलाल, आदि ने सहभागिता की।

Exit mobile version