Home Current Affairs मुंबई के कांदिवली में 60 सिलेंडर फटने से 200 झुग्गियां जलकर खाक

मुंबई के कांदिवली में 60 सिलेंडर फटने से 200 झुग्गियां जलकर खाक

0

मुंबई: मुंबई के कांदिवली के दामोनगर में भीषण आग लग गई. दामोनगर इलाके में स्थित गोडाउन में करीब 60 सिलेंडर फट गए. आग की चपेट में आकर कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक आग से सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिससे आग झुग्गी-झोपड़ी में फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की 12 गाड़ियां रवाना कर दी गईं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”हमें 12.33 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली. जिसके तुरंत बाद 16 फायर इंजन, 12 वाटर टैंकर और पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर भेज दी गईं. ”

Exit mobile version