Home Crime News राज्य परिवहन निगम से अनुबंधित बस रोक कर युवक को मारी गोली

राज्य परिवहन निगम से अनुबंधित बस रोक कर युवक को मारी गोली

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र अंतर्गत देल्हूपुर पुलिस चौकी जो इलाहाबाद – फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है देल्हूपुर से इलाहाबाद की तरफ गजेहडा जंगल के आस इलाहाबाद की तरफ से आ रही राज्य परिवहन निगम से अनुबंधित बस से यात्रा कर रहे के.डी. पाण्डेय उर्फ़ चुनमुन पाण्डेय पुत्र राज नारायण पाण्डेय को 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गजेहडा जंगल के पास बस को ओवरटेक कर जबरन रोक कर बस में सवार चुनमुन पाण्डेय को बस में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी बस में कई और सवारियाँ भी थी, जो दहशत में आ गए तीनों अज्ञात बदमाशों ने अपना चेहरा छिपा रखा था वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से थरवई, फाफामऊ की तरफ भाग निकले जबकि वहीँ गजेहडा जंगल में जनता की सुरक्षा के लिए ही पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, जिस पर पुलिस के जवान कभी मौजूद नहीं रहते है गजेहडा जंगल के पास एक ईट भट्ठा है अपने भट्ठे पर मौजूद राजीव सिंह अपने साथियों के साथ गोली मारकर भाग बेख़ौफ़ बदमाशों का पीछा किया तो अपने को घिरता देख बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी जिससे राजीव सिंह को गोली लगी और उनके साथ और साथी डर गए जिससे तीनों बदमाश भागने में सफल रहे मृतक चुनमुन पाण्डेय मूलतः नगर कोतवाली के बराछा गाँव का है चुनमुन के पिता महुली नवीन मंडी में इन्सेक्टर पद पर तैनात हैं और नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाज़ार में घर बनवाकर रह रहे थे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक मृतक चुनमुन पाण्डेय का भी आपराधिक इतिहास रहा है ।

Exit mobile version