Home Bollywood News रणदीप ने 28 दिन में घटाया 18 किलो वजन, नजर आने लगीं...

रणदीप ने 28 दिन में घटाया 18 किलो वजन, नजर आने लगीं हड्डियां

0

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा अगली फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। यह खबर तो पहले से फिल्मी गलियारों में थी। मगर रणदीप का पहला लुक सामने आने के बाद यह बात स्पष्ट भी हो रही है कि ऐसा क्यों कहा जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, रणदीप हुडा ने 28 दिनों में अपना 18 किलो वजन कम किया है। इस बात का खुलासा ओमंग कुमार ने किया है जो इस बायोपिक का निर्देशन कर रहे हैं।’सरबजीत’ उस भारतीय की कहानी है जो जासूसी के आरोप में सालों तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहा। इसके बाद साल 2013 में लाहौर की एक जेल में उसकी मौत हो गई थी।
कुमार ने कहा, ‘मैंने जब इस रोल के लिए रणदीप से बात की थी तो मैं यह बात जानता था कि मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो अपना वजन कम करने के लिए तैयार हो। इस रोल की मांग ही यह है कि इसमें अलग-अलग लुक नजर आएंगे। रणदीप ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना सौ प्रतिशत इस रोल के लिए दिया। उन्होंने साबित किया कि एक्टर होने के नाते वो अपने रोल के लिए किस हद तक जा सकते हैं।’

Exit mobile version