Home Sports News ताई कमांडो आफ इंडिया की और से कानपुर में करवाए मार्शल...

ताई कमांडो आफ इंडिया की और से कानपुर में करवाए मार्शल आर्ट नेशनल मुकाबलों में विद्यार्थियों ने जीते पदक

0

फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट के गाँव सरावां के सरकारी स्कूल से , जहाँ के विद्यार्थियों ने ताई कमांड याफ इंडिया की तरफ से कानपुर में हुए नेशनल स्तर के ताई कमांडो मार्शल आर्ट के मुकाबलों में तीन गोल्ड मैडल,दो सिलवर मैडल और एक काशी का मैडल जीत कर अपने स्कूल के नाम के साथ आपने माता पिता का नाम भी रौशन किया। विद्यार्थी की तरफ से बाबा फ़रीद किक बाक्सिंग मार्शल आर्ट क्लब फरीदकोट की तरफ से हुए मुकाबलों में हिस्सा लिया गया था और फरीदकोट के ऐस.ऐस.पी सुखमिन्दर सिंह मान की तरफ से इन विजेता खिलाड़ी को अपना आशीर्वाद भी दिया गया।
इस सम्बन्ध में बोलदे खिलाड़ी लाभ सिंह ने कहा कि कानपुर में हुए नेशनल मुकाबलों में उन्होंने गोल्ड,सिलवर और काशी के मैडल जीते हैं और वह अपने कोच ,अध्यापकों के साथ साथ आपने माता पिता का नाम रौशन करना चाहते हैं और वह और खेलना चाहते हैं।
विद्यार्थियों की तरफ से जीते मैडलों के सबंध में कुलदीप सिंह बाबा फ़रीद किक बाक्सिंग मार्शल आर्ट क्लब के प्रधान ने कहा कि उन की तरफ से फरीदकोट के अलग अलग स्कूलों में किक बाक्सिंग,ताई कमांडो और कराटे की ट्रेनिंग दी जाती है यह नेशनल स्तर के मुकाबले ताई कमांडो आफ इंडिया की तरफ से करवाए गए थे उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर करते कहा कि वह चाहते हैं कि यह विद्यार्थी फरीदकोट का नाम रौशन करते रहे ।
फरीदकोट के ऐस.ऐस.पी सुखमिन्दर सिंह मान ने भी विजेता खिलाड़ियों की श्लाघा करते कहा कि बहुत ख़ुशी की बात है कि जिस तरह फरीदकोट के विद्यार्थी मैडल ले कर आए हैं इन की प्रेरणा ले कर ओर बच्चे भी स्पोर्टस की तरफ आऐंगे ख़ास करके मारशम आर्ट की तरफ। जिस के साथ बच्चे अपने भविष्य को सुधार सकते हैं।

Exit mobile version