Home Current Affairs यूनिवर्सिटी कालेज आफ फ़िजीउथरैपी की छात्राएँ को प्रशंसा पत्र दिए

यूनिवर्सिटी कालेज आफ फ़िजीउथरैपी की छात्राएँ को प्रशंसा पत्र दिए

0

फरीदकोट (शरणजीत ) बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसज़ के साथ सबंधित यूनिवर्सिटी कालेज आफ फ़िजीउथरैपी फरीदकोट की छात्राएँ ने हिसार में अयोजित की गई नेशनल स्तर की कान्फ़्रेंस में फ़िजीउथरैपी के प्रोफेसर डा: जसपी्रत सिंघ, डा: सन्दीप कुमार और डा: समाती समब्याल का नेतृत्व नीचे हिस्सा लिया गया। इस मौके करवाए गए पोस्टर मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले ऐम्म.पी.टी. की छात्राएँ दीपिका शर्मा और बेअंत कौर के इलावा बी.पी.टी. की छात्राएँ दिलप्रीत कौर, सुखमनी, हिना, अकाशदीप, अनीता और रवनीत कौर को प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version