Home Political News दर्जा चार मुलाजिमों ने बजट की कापियों जलाई

दर्जा चार मुलाजिमों ने बजट की कापियों जलाई

0

फ़रीदकोट (शरणजीत ) दर्जा चार गवर्नमैंट इमपलाईज़ यूनियन की तरफ से पंजाब सरकार की तरफ से जारी साल 2016 -17 के बजट को मुलाजिमों विरोधी बताते हुए यूनियन के जिला प्रधान सूबा सिंह रामेआना, रमेश ढैपयी, बोहड़ सिंह जटाना, सुरिन्दर सिंह चावला डी.सी.दफतर, फरीदकोट, सिमरनप्रीत कौर, ऋत कुमार, सुखमन्दर सिंह की आगवायी में स्थानिक मापनी सचिवालय में डिप्टी कमिशनर दफ़्तर आगे बजट की कापियों जलाई गई और पंजाब सरकार विरुद्ध नारेबाज़ी की गई। नेतायो ने केहा कि इस संघर्ष को ओर तेज किया जायेगा और इस सम्बन्धित में दो दिनों भूख हड़ताल रखी जायेगी। उनहोने बताया कि 21 मार्च को एक रोश रैली रखी जायेगी जिस में सरकार की मुलाज़ीम विरोधी नीतियों का व्याख्यान किया जायेगा। उनहोने केहा कि मलाज़मों का 23 महीनों का डी.ए. का बकाया तुरंत जारी किया जाये, कच्चे कामगार पके किये जाएँ, रेगुलर भरती चालू की जाये, वें पेकमिशन का प्रमुख रिटायर्ड जज लगाया जाये

Exit mobile version