Home Crime News मोटरसाईकल सवारों की तरफ से भुपिन्दर सिंह की पिटाई छे ...

मोटरसाईकल सवारों की तरफ से भुपिन्दर सिंह की पिटाई छे व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज

0

फरीदकोट(शरणजीत ): रास्ते जाते एक व्यक्ति को कुछ व्यक्तियों की तरफ से मारपीट करने के अंतर्गत सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त सूचना के अंतर्गत भुपिन्दर सिंह पुत्र हरनेक सिंह ने पुलिस को लिखित शकायत दर्ज कर्ज़ करवाई है वह अपने चाचो के लड़के वतनप्रीत सिंह के साथ दवा लेने के लिए ऐक्टिवा पर मैडीकल कालेज में दवा लेने के लिए जा रहे थे तो न्यू माडल स्कूल के पास तीन मोटरसाईकल आगे आ कर टुकड़े जिन पर दो -दो व्यक्ति सवार थे। उस ने बताया मोटरसाईकल सवारों ने उनको रोक कर मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद वह मौके से भाग गए। ज़ख़्मी हालत में उसे मैडीकल कालेज में दाखिल करवाया गया। सिटी पुलिस ने शिकायत दर्ज करके बयानों के आधार पर कीड़ा, दाना, लंडी और तीन ओर न मालूम व्यक्तियों पर मुकदमा नंबर 213 दर्ज कर लिया है मामलो की जाँच कर रहे हवलदार गुरदित्त सिंह ने कहा कि इस मामले सम्बन्धित अभी किसी की की ग्रिफ्तारी नही हो स्की। दोषियों की ग्रिफ्ताररी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version