Home Current Affairs मॉडल पूनम पाण्डे के खिलाफ पर्चा दर्ज करने की मांग

मॉडल पूनम पाण्डे के खिलाफ पर्चा दर्ज करने की मांग

0

लुधियाना, : रक्षा ज्योति फाउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी बहल के अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बीते दिन एक मॉडल पूनम पाण्डे द्वारा शोशल मीडिया पर योग को अश्लील तरीके से पेश किया गया। इसको लेकर फाउडेशन द्वारा इसकी पुरजोर निंदा की गई। इस अवसर पर श्री बहल ने कहा कि जहां 21 जून में विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है तथा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा भारत सरकार और अन्य राज्य सरकारें इस दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारियां कर रहें और लोगों को योगा द्वारा तंदरुस्त रहने का संदेश दे रहे हैं वहीं पर इस प्रकार की कथित मॉडल अपने निजी स्वार्थ तथा पब्लिसिटी के लिए लोगों में अश्लीलता फैला रही है। क्योंकि योग भारत की संस्कृति तथा ऋषि-मुनियों की देन है। अगर इस प्रकार योग को सहारा बनाकर अश्लीता का प्रसार किया जाएगा तो उसे कभी भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि इस तरह की अश्लील समग्री को जल्द से जल्द इंटरनैट से हटाया जाये ताकि आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवाओं पर इस प्रकार की अश्लील समग्री से किसी भी प्रकार का गलत संदेश न जाए।
उन्होंने आम जनता से अपील के वह समाज व सांस्कृति को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे कथित लोगों पर बिल्कुल ध्यान न दें तथा भारत के सच्चे नागरिक होने का सबूत देते हुए उनका डटकर खंडन करें ताकि उनमें दौबारा ऐसा करने का साहस न पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रकरण को लेकर फाउडेशन की ओर से लुधियाना शहर के पुलिस कमिशनर तथा जिला प्रशासन से कथित मॉडल पूनम पाण्डे के खिलाफ पर्चा दर्ज करने तथा सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कनरे के लिए एक मांग पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर फाउडेशन के धीरज शर्मा, राज कुमार शर्मा, अमरजीत सिंह, नवराज सिंह, रिंकू सग्गू, अशोक गोइंका तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version