Home Crime News मैरिज पैलेस में कांग्रेस समर्थक सरपंच की हत्या

मैरिज पैलेस में कांग्रेस समर्थक सरपंच की हत्या

0

लुधियाना : मैरिज पैलेस में कांग्रेस समर्थक सरपंच की हत्या, गाना गा रहे पंजाबी गायक बब्बू मान भागे लुधियाना : मलेरकोटला रोड पर स्थित गिल गार्डन मैरिज पैलेस में शनिवार को गांव खवाजके के सरपंच राजविंदर सिंह खवाजके की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जिस समय गोली चली, उस समय पंजाबी गायक बब्बू मान गाना गा रहे थे। गोली चलते ही वह स्टेज से भाग गए। गोली लगने से दम तोड़ने वाला राजविंदर सिंह खवाजके पूर्व स्टूडेंट लीडर भी रह चुका है। खवाजके का भाई संदीप एनएसयूअाई का लीडर है। जानकारी मुताबिक राजविंदर राहों रोड पर स्थित गांव खवाजके का सरपंच था अौर कांग्रेस पार्टी का समर्थक था। शनिवार को वह एक शादी समारोह में भाग लेने गया था। इस दौरान वहां उसे गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version