Home Bollywood News मुंबई ट्रैफिक विभाग का चेहरा बनेंगे मनोज बाजपेयी!

मुंबई ट्रैफिक विभाग का चेहरा बनेंगे मनोज बाजपेयी!

0

मुंबई: ‘अलीगढ़’ में अपनी दमदार एक्टिंग से सुर्खियां और वाह-वाही बटोरने वाले मनोज बाजपेयी को उनकी आगामी फिल्म ‘ट्रैफिक’ में एक ट्रैफिक हवलदार के रूप में देखा जाएगा. मनोज की फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के असिसटेंट डेप्यूटी कमिशनर सुनील पारस्कर काफी एक्साइटेड हैं.
‘ट्रैफिक’ एक हवलदार के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म है, जो एक मरीज के हार्ट टरांस्प्लांट के लिए हार्ट ले जा रहे एंबुलेंस को समय से पहुंचाने के लिए मुंबई के भीड़ भरे ट्रैफिक को संभालता है, आपको बता दे कि यह फिल्म तमिल फिल्म ‘ट्रैफिक’ का रीमेक है. जो कि एक सच्ची घटना से प्रेरित है.
एक हार्ट को अस्पताल तक सही सलामत पहुंचाने के अभियान में सुनील ने भी काफी अहम योगदान दिया था. सुनील फिल्म में वह मनोज के प्रदर्शन से काफी खुश हैं.इस फिल्म में मनोज के निभाए किरदार से सुनील को लगा कि अभिनेता मुंबई ट्रैफिक पुलिस का चेहरा बन सकते हैं.
सुनील ने कहा “मैं मनोज को मुंबई ट्रैफिक पुलिस विभाग का चेहरा बनाना चाहता हूं. इसके साथ ही मैं ट्रैफिक हवलदारों के लिए एक प्रोग्राम रखना चाहता हूं, जहां एक्टर उन्हें अच्छे काम करने की प्रेरणा देंगे.”

Exit mobile version