Home Bollywood News ‘बेफिक्रे’ में देखने को मिलेंगे रणवीर और वाणी के बीच 23 ‘किस’

‘बेफिक्रे’ में देखने को मिलेंगे रणवीर और वाणी के बीच 23 ‘किस’

0

मुंबई:आप ने बिल्कुल सही सुना रणवीर सिंह और वाणी कपूर की आने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’ में 23 किसिंग सीन होंगे. अपने ट्रेलर से पहले ही धूम मचा चुकी ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग पेरिस में शुरु हो चुकी है. यश राज बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘बेफिक्रे’ बर्नार्डो बेरटोल्यूसी की फिल्म‘लास्ट टैंगो इन पेरिस’से इंसपायर्ड है.
इस फिल्म के डायरेक्टर यश चोपडा ने भी फिल्म पर अपना पूरा ध्यान देना शुरु कर दिया है. आप को बता दे कि रणवीर और वाणी के बीच 23 ‘किस’ वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’ बॉलिवुड की अब तक की सबसे ज्यादा ‘किस’ वाली फिल्म है. तो फैंस तैयार हो जाइए 23 ‘किस’ वाली इस फिल्म को देखने के लिए

Exit mobile version