Home Bollywood News मशहूर एक्टर सईद जाफरी नहीं रहे

मशहूर एक्टर सईद जाफरी नहीं रहे

0

मुंबई. हिंदी और ब्रिटिश फिल्मों के मशहूर एक्टर सईद जाफरी का रविवार को निधन हो गया। रिचर्ड एटनबरो की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘गांधी’ के अलावा उन्होंने ‘दिल’ और ‘अजूबा’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल किए। जाफरी 86 साल के थे। सईद की भांजी शाहीन ने फेसबुक पेज पर उनके निधन की पुष्टि की है। जाफरी ने करियर की शुरुआत दिल्ली में थिएटर से की थी। 1951 से 1956 तक ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में पब्लिसिटी और एडवरटाइजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया। सईद पहले भारतीय थे जिन्हें ‘आर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर’ अवॉर्ड मिला था 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले जाफरी को साल 1978 में आई फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। 1988-89 से बीच प्रसारित हुई दूरदर्शन की हिट सीरीज ‘तंदूरी नाइट्स’ में भी उन्होंने काम किया है।

Exit mobile version