Home Sports News थ्रोबॉल प्रीमियर लीग में छाई आर्य गल्र्स स्कूल की छात्राएं

थ्रोबॉल प्रीमियर लीग में छाई आर्य गल्र्स स्कूल की छात्राएं

0

पानीपत-(सुमित भारद्वाज )जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल जींद में ७ से ९ नवंबर तक आयोजित हरियाणा थ्रोबॉल प्रीमियम लीग-२ में आर्य गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर की १४ टीमों ने भाग लिया था। वहीं थ्रोबॉल प्रतियोगिता में आर्य गल्र्स स्कूल की तन्नू, तमन्ना, अंजू, पूजा, अंजलि, निधि व सविता ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टार ने हरियाणा पेंथरस को ३-२ से पराजित किया। जबकि हरियाणा पेथरस द्वितीय और हरियाणा राइडरस तीसरे स्थान पर रहें। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही टीमों को नगर पुरस्कार देकर स मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी शर्मा और स्कूल प्रबधंक समिति ने छात्राओं और टीम कोच संगीता पंवार को बधाई दी और भविष्य में भी स्कूल का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व बड़ी सं या में छात्राएं उपस्थित थी।

Exit mobile version