Home Crime News बड़ा खुलासा, आग की चपेट में आकर युवक की मौत, आरोपी ने...

बड़ा खुलासा, आग की चपेट में आकर युवक की मौत, आरोपी ने मृतक युवक से किया था कुकर्म

0

जालंधर : बीते दिनों पहले लाल बाजार में आग की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले प्रवासी मजदूर के मामले में थानां न:3 कि पुलिस व सीआईए स्टाफ1 ने मिलकर बड़ा खुलासा किया है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों में 26 फरवरी की सुबह प्रवासी मजदूर संजीत का शव उसके लाल बाजार स्थित कमरे में जला हुआ मिला था। संजीव ने सिर्फ टीशर्ट पहनी थी लेकिन बाकी कपड़े नही थे। मौके पर पहुंची सीआईए की टीम को शक हुआ तो जांच में पाया गया कि सचिन अक्सर संजीत के कमरे में आया करता था। पुलिस ने कुछ इनपुट पर काम करते हुए सचिन को काबू कर लिया। सचिन से पूछताछ की गई तो पता लगा कि सचिन संजीत का कुकर्म करता था। 25 फरवरी की रात को सचिन ने संजीत को ज्यादा शराब पिला दी और जब संजीत को ज्यादा नशा हुआ तो सचिन ने संजीव के साथ कुकर्म शुरु कर दिया लेकिन उसी दौरान संजीत की तबियत बिगड़ गई। डॉक्टर के पास ले जाने की जगह और अपना कारनामा छुपाने के लिए कमरे में आग लगा दी और संजीत भी उसकी चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन कुमार पुत्र कमल माहतो निवासी सुदां चौक के रूप में हुई है।पुलिस ने सचिन खिलाफ केस मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version