Home Crime News बाइक चोर के साथ तीन बाइक बरामद

बाइक चोर के साथ तीन बाइक बरामद

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के आजादनगर के जैदखान को क्राइम ब्रांच जमसेद, राग्वेन्दर और मनोज यादव ने जैदखान को पकड़ा और पूछ ताछ के दौरान तीन बाइक,जीआईसी कालोनी के अंतिम पाण्डेय के पास बरामद हुआ जिसमे दो पैसन और एक स्पेलेंडर बाइक है अंतिम पाण्डेय ने अपने साथी अब्दुल हमीद का नाम बताया जो कि अभी जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है

Exit mobile version