Home Current Affairs बनकर तैयार हुआ देश का सबसे अनोखा पुल, 24 से दौड़ेगे वाहन

बनकर तैयार हुआ देश का सबसे अनोखा पुल, 24 से दौड़ेगे वाहन

0

जम्मू कश्मीर : बनकर तैयार हुआ देश का सबसे अनोखा पुल, 24 से दौड़ेगे वाहन बसोहली में रावी दरिया पर बने केबल स्टेड ब्रिज का नाम अटल सेतु रखा गया इसका उद्घाटन 24 दिसंबर को रक्षा मंत्री मनोहर परिकर करेंगेउनके साथ रक्षा प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी होंगे। 145 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण बीआरओ ने चार साल में किया यह उत्तर भारत तथा जम्मू कश्मीर का अपने तरह का पहला ब्रिज है, जबकि देशभर का चौथा है।

Exit mobile version