Home Current Affairs देश को आजाद हुए पिछले 65 बर्षो से उपर हो चला हो...

देश को आजाद हुए पिछले 65 बर्षो से उपर हो चला हो लेकिन आज भी कुछ लोग आपने हक के लिए लडाई लड़ रहे है

0

कठुआ : देश को आजाद हुए पिछले 65 बर्षो से उपर हो चला हो लेकिन आज भी कुछ लोग आपने हक के लिए लडाई लड़ रहे है
सेवा राम आपनी तिन वेटीयो ,एक बेटे व बुडे बाप के साथ गरीवी की जिन्दगी काटने को मजवुर जिला कठुआ द्यालाचक के मात्र 2 किलोमीटर के दुरी पर बसे गाव प्थ्वाल के रहे बाले सेवा राम को जिला की अदालत से इंसाफ मिलने के बाद भी नहीं मिल आ रहा है इंसाफ
सेवा राम ने आपनी जमीन को लेरक 2006 में हीरानगर कोट में फेसला अपने हक में आने के 2010 में जमीन का मालिक सेवा राम को बना दिया लेकिन अदालत के फेसले के बाद भी सेवा राम को उसका हक़ पाने के लिये आज भी तहसील हीरानगर के कुछ प्रशाशनिक अधिकारी आज भी आपनी कुर्सी का रोव दिखाकर सेवा राम को तग करने से बाज नहीं आ रहे है जिससे साफ़ होता है की कुछ लोग आपनी कुर्सी का रोव दिखाने के चक्र में कानून के आदेशो का पालन नहीं करना चाहते सेवा राम ने acm न्यूज़ के रिपोर्टर के बातचीत के दोरान बताया की यह जगह उन्हें देव दत व भ्रम दत पुत्र गोरी शंकर गाव प्थ्वाल से रहने बाले व्यक्ति ने दी थी लकिन गलती से यह जगह पंचायत के नाम लिखी गयी थी हालकी बाद में पंचायत के लोगो ने कोट को साफ़ कर दीया की इस जगह में पंचायत के कोई दखलंदाजी नहीं है लेकिन हीरानगर के एस डी एम् के कहने पर पुलिस उन्हें आए दिन तग करती है जिसके बाद भ राज्य के रेवन्यू मंत्री से मिल कर उन्होंने आपनी समस्या बताई जिसके बाद विभाग के मंत्री ने भी तहसील हीरानगर के तहसील दर से इसका जबाब मागा था लेकिन 15 दिन वित् जाने में बाद भी विभाग ने इसका कोई उतर नहीं दीया बही सेवा राम का कहना है की पहले सरका से कोई मदद नहीं मिल पा रही है उपर से कुछ प्रशाशन अधिकारयो का तग करना सेवा राम का कहना है की न तो उनका बी पी एल में भी नाम दर्ज नहीं कीया गया है जब की बह दो बक्त के रोटी के लिए द्यालाचक में लोगो के जूते पालिश कर आपनी जिन्दगी का गुजरा चला रहे है

Exit mobile version