Home Crime News प्रधानपति की गोली मारकर हत्या

प्रधानपति की गोली मारकर हत्या

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में आज सुबह अपने घर से गाँव के शिवमूरत बहेलिया के घर मोबाइल चार्ज कराने जा रहे जेठवारा थाने के आशा पुर निवासी 45 वर्षिय प्रधानपति त्रिभुवन पटेल , लल्लन की आज सुबह लगभग 5.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी पैदल आये हमलावर भाग निकले सुबह ही इस तरह की सनसनी खेज वारदात को सुनकर हर कोई आवाक रह गया।घटना के पीछ चुनावी रंजिश होना बताया जाता है। जेठवारा थाने में अब तक आधा दर्जन से अधिक घटनाएँ हो चुकी है। कानून ब्यवस्था तार -तार हो चुकी है एस ओ की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है।

Exit mobile version