Home Crime News पूर्व मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव कोर्ट में पेश

पूर्व मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव कोर्ट में पेश

0

एटा ज़िला कारागार में निरुद्ध पूर्व मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव और उनके बेटे रणजीत सिंह यादव को आज ज़िला जेल से बेहद कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।जहाँ पेशी के बाद उनको वापस जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो अवधपाल सिंह ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा था की पेशी के दौरान उन पर हमला कराया जा सकता है। इसलिए उनको सुरक्षा दी जाये।तथा उनको दूसरे ज़िले की जेल में शिफ्ट करने की योजना भी बनाई जा रही है।अवधपाल के प्राथना पत्र पर कोर्ट ने अपने जारी आदेश में कहा है। की पेशी के दौरान अवधपाल सिंह को कड़ी सुरक्षा में लाया जाये तथा बिना कोर्ट की अनुमति के उनको एटा जेल से नहीं हटाया जायेगा।

Exit mobile version