Home Crime News पालतू कुत्ते का आधार कार्ड बनाने वाले एक शख्स गिरफ्तार

पालतू कुत्ते का आधार कार्ड बनाने वाले एक शख्स गिरफ्तार

0

भिण्ड :पालतू कुत्ते का आधार कार्ड बनाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरानी की बात ये है कि आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी के सुपरवाइजर ने ही अपने पालतू कुत्ते का आधार कार्ड बनवाने को अंजाम दिया। सुपरवाइजर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने भिंड जिले के ऊमरी निवासी आजम खान को गिरफ्तार करके कुत्ते के लिए टॉमी सिंह पिता शेरू सिंह नाम से बनाया गया आधार कार्ड भी जब्त कर लिया है।इस आधार कार्ड में कुत्ते का जन्म 26 नवंबर 2009 भी बाकायदा दर्शाया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि आधार कार्ड 27 अप्रेल 2015 को बनाया गया है।
बता दें कि उमरी जिले में आम लोगों को आधार कार्ड बनवाने में काफ़ी परेशानी होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक शिकायत में कहा गया कि सुपरवाइजर ने अपने कुत्ते का आधार कार्ड बनवा लिया है।आरोपी सुपरवाइजर साजन खान आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी आईसेक्ट में सुपरवाइजर है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या साजन खान ने इस तरह के और भी आधार कार्ड बनवाए हैं। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में कहा कि कुत्ता भी उसके साथ रहता है इसलिए उसने उसका आधार कार्ड बनवा लिया है।

Exit mobile version