Home Current Affairs पंजाब के लोगों के लिए मान सरकार के बड़े फैसले, Salary बढ़ाने...

पंजाब के लोगों के लिए मान सरकार के बड़े फैसले, Salary बढ़ाने के साथ-साथ…

0

चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चंडीगढ़ में हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस महीने की 24 और 25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, क्योंकि संवैधानिक मामले लंबे समय से लंबित थे। इस दौरान  सेहत विभाग  में 822 पदों पर मंजूरी मिली है। आइए, एक  नजर डालते  हैं आज के अहम ऐलान परः-

  • पैंशन भत्ता 8 हजार से 10 हजार किया 
  • 2 हजार  PTI टीचरों की होगी भर्ती
  • पंजाब के मैडिकल क्षेत्र में डॉक्टरों को  बड़ी राहत,  वेतन  में वृद्धि
  • NRI मामलों को देखते हुए 6 स्पैशल अदालतों को मंजूरी
  • पंजाब के अंदर 13 स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की  भर्ती
  • बठिंडा थर्मल  प्लांट की  जमीन बिजली बोर्ड को दी  जाएगी। 
  • चौंकीदारों  के भत्ते  का  इजाफा
  • पुडा के डिफाल्टरों के लिए  बड़ी योजना
  • एसिड अटैक पीड़ितों  को 10 हजार मिलेगी पैंशन

Exit mobile version