Home Crime News पंजाब के जिला संगरूर की धूरी पुलिस ने पकडा साढे चार किंवटल...

पंजाब के जिला संगरूर की धूरी पुलिस ने पकडा साढे चार किंवटल संथैटिक दूध

0

पंजाब के जिला संगरूर की धूरी पुलिस ने पकडा साढे चार किंवटल संथैटिक दूध साढे पाच किंवटल के करीव ही पकडा नकली दूध वनाने का समान तयौहारो का सीजन आते ही नकली दूध का कारोवार भी जोरो पर शुरू हो जाता है तथा मुनाफा खोर अपनी जेव भरने के लिए लोगो की सेहत से खिलवाड करने से भी नही चूकते , जिला संगरूर के धूरी में पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर सेहत विभाग के अधिकारीयो के साथ कारवाई करते हुए एक घर से साढे चार किंवटल के करीव नकली दूध तथा इतनी ही मात्रा में नकली दूध वनाने का समान पकडा है जिसमें गूलूकोज . रिफाईड आयल . देसी भी तथा और समान शामिल है । पुलिस का कहना है कि यह परिवार पिछले 5 वर्षो से नकली दूध का कारोवार कर रहा था । पुलिस ने परिवार के 4 सदस्यो पर मामला दर्ज कर एक को मौके से गिरफतार कर लिया है ।

Exit mobile version