Home Current Affairs नवनयुक्त ब्लॉक समिति चेयरमैन व ,वाइस चेयरमैन,व ब्लॉक समिति मेम्बर के स्वागत...

नवनयुक्त ब्लॉक समिति चेयरमैन व ,वाइस चेयरमैन,व ब्लॉक समिति मेम्बर के स्वागत समारोह का आयोजन

0

पिहोवा : पिहोवा के आशीर्वाद पेलस में भाजपा पार्टी की तरफ़ से ईशमाइलाबाद के नवनयुक्त ब्लॉक समिति चेयरमैन राम सिंह व वाइस चेयरमैन धर्मेन्द्र सांगवान व ब्लॉक समिति मेम्बर के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र के ज़िला परिषद् चेयरमैन गुरदयाल सुनहेडी जी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मोके पर धूम्मन सिंह, रविंद्र सांगवान, शकुंतला शर्मा, रीता गोयल, सुशांत भारती, युधिष्ठर बहल, गुरनाम मलिक,ईश्वर सिंह,रिंकु मेम्बर,जसबीर सेनी मेम्बर, जोगिन्दर आलमपुर,धर्मबीर खेडी, संजू जाम्बा व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Exit mobile version