Home Crime News नए DGP की रेस में जगमोहन यादव, प्रवीण सिंह और विजय कुमार...

नए DGP की रेस में जगमोहन यादव, प्रवीण सिंह और विजय कुमार गुप्ता आगे

0

लखनऊ. यूपी के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक अरविन्द कुमार जैन 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से नजदीकी के कारण जगमोहन यादव को इस रेस का प्रबल दावेदार माना जा रहा है । बताते चलें कि प्रवीण सिंह और विजय कुमार गुप्ता पहले भी इस दौड़ में शामिल रहे हैं, लेकिन उनसे एक बैच जूनियर जगमोहन यादव मुलायम सिंह यादव परिवार से नजदीकी के कारण आगे दिख रहे हैं। उनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर को होना है । जबकि अन्य दोनों अधिकारी क्रमशः 2016 और 2017 में रिटायर होंगे। सूत्रों की माने तो असली रेस इन तीन अधिकारियों के बीच ही है, लेकिन मुस्लिम कार्ड के कारण जावीद अहमद की मौजूदगी ने इस रेस को और दिलचस्प बना दिया है। यूपी के विश्वस्त सरकारी सूत्रों की माने तो अब ए के जैन को एक्सटेंशन (सेवा विस्तार) नहीं मिलेगा और एक जुलाई से नए डीजीपी पद संभाल लेंगे। ए के जैन ने बीते एक फरवरी को अरुण कुमार गुप्ता से चार्ज लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने थे और 31 माच 2015 को उन्हें रिटायर होना था। लेकिन, सीएम अखिलेश यादव की संस्तुति पर केंद्र सरकार ने जैन को तीन माह का एक्सटेंशन दिया था जो 30 जून को समाप्त हो रहा है। इस तरह से एक जुलाई 2015 को प्रदेश को इस साल का तीसरा डीजीपी मिलेगा।

Exit mobile version