Home Crime News दुकान में चोरी करने के लिए दाखिल होने वाले 3 काबू

दुकान में चोरी करने के लिए दाखिल होने वाले 3 काबू

0

फरीदकोट (शरणजीत ) मोहल्ला तालाब में स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में चोरी करने के मंसूबे के साथ दाखिल हुए तीन दोषियों जो दुकानदार को पता लगने पर शोर पड़ने पर फ़रार हो गए थे स्थानिक थाना सीटी पुलिस पार्टी की तरफ से गिरफ़्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मनप्रीत सिंह निवासी नरैण नगर फरीदकोट के अपनी शिकायत में बताया थी कि यहाँ के मोहल्ला तालाब में उसकी रेडिमेड कपड़े की दुकान है। शिकायत करता अनुसार रात करीब 1 बजे तीन लड़के जो फरीदकोट निवासी हैं और जिन् की पहचान भी शिकायत करता ने अपनी शिकायत में से है उसकी दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने की नियत के साथ अंदर दाखिल हो गए। शिकायत करता अनुसार यह सब उसको उस स्महे पता लगा जब वह अपने ज़रूरी काम -कार सम्बन्धित उक्त समय पर अपने एक दोस्त विपन कुमार के साथ दुकान पर आया और उक्त स्थिति देख कर उस की तरफ से जब शोर पाया गया तो यह तीनों ही फ़रार हो गए। इस सम्बन्ध में थाना सीटी प्रमुख ने बताया कि शिकायत करता अनुसार शिनाख़्त किये गए तीन दोषियों गौरव, अरविन्द को काबू करके इन का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है जिससे इन से पूछ -ताश की जा सके।

Exit mobile version