Home Crime News दिल्ली मेट्रो की सबसे बड़ी चूक पिस्टल लेकर पहुचा युवक और किया...

दिल्ली मेट्रो की सबसे बड़ी चूक पिस्टल लेकर पहुचा युवक और किया अपने आप को सूट

0

दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की सबसे बड़ी चूक पिस्टल लेकर पहुचा युवक और किया अपने आप को सूट जी हा इससे पता चलता है मेट्रो की सुरछा ब्यवस्था कितने मजबूत हाथो में है आज ये हुआ कल कोई आतंकवादी भी घुस सकता है दिल्ली मेट्रो स्टेसन के अंदर दोबारा हो सकती मुम्बई के 26/11जैसी घटना तो इसे क्या कहे महज मेट्रो सुरच्छा ब्यवस्था की चूक या फिर और कुछ और ये आप ही सोचिये आप को बता दू की अभी थोड़ी देर पहले जनपद फतेहपुर के एक युवक जिसका नाम शिवेश है जिसने अपने आप को मेट्रो स्टेसन में गोली मार ली , गोली की आवाज सुनते ही स्टेसन में अफरा तफरी मच गयी मेट्रो सुरच्छा कर्मचारियों ने शिवेश को दिल्ली के c.h.c हॉस्पिटल में भर्ती किया है जहा अभी उसकी हालत गंभीर बनी है

Exit mobile version