Home Current Affairs दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से सड़क सुरक्षा के अंतर्गत लोगों को...

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से सड़क सुरक्षा के अंतर्गत लोगों को किया गया जागरूक

0

फरीदकोट (शरणजीत ) आज फरीदकोट के भाई घन्नईआं चौंक में दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की तरफ से ज़िला प्रशाशन की रहनुमाई नीचे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हाथों में बैनर पकड़ कर लोगों को ट्रैफ़िक नियमों बारे जानकारी दी गई और वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए।स्कूली बच्चे की तरफ से वाहनो को रोक ड्राइवरों को सीट बैलटे लगवाकर ट्रैफ़िक नियमों सम्बन्धित लोगों को जागरूक किया गया।बच्चों की तरफ से लाउड स्पीकर से ट्रैफ़िक नियमों बारे लोगों को अलग तौर पर जानकारी दी जा रही थी । इस सम्बन्ध में बोलते स्कूल के वायस प्रिसिपल गीता पीले ने बताया कि जो लोग ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं करते उन्न लोगों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि हमारी रोज़ की ज़िंदगी के लिए ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।.इस मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह बारे जानकारी देते नेक सिंह डिप्टी डी.ई.ओ . ने कहा कि वह दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसकी वह प्रसंसा करते हैं।उन्होंने बोलते लोगों को भी अपील की कि ट्रैफ़िक नियमों की पालना की जाये जिससे मानवीय कीमती जानों को बचाया जा सके।

Exit mobile version