Home Current Affairs तम्बाकूनोशी सम्बन्धित जनतक स्थानों पर लगाए जाएँ साईन बोर्ड -डी सी

तम्बाकूनोशी सम्बन्धित जनतक स्थानों पर लगाए जाएँ साईन बोर्ड -डी सी

0

फरीदकोट(शरणजीत ) डिप्टी कमिशनर स. मालविन्दर सिंह जगी की अध्यक्षीय नीचे जिला सेहत सोसायटी की मीटिंग अशोका चक्कर हाल में हुई। मीटिंग दौरान सेहत विभाग के साथ सम्बन्धित महीनावार किये गए कामों और विभाग की तरफ से दीं जा रही अलग अलग सेवायो का लेखा -जोखा किया गया। इस दौरान विभागीय आधिकारियों को ज़रुरी आदेश भी दिए गए। डिप्टी कमिशनर स. जगी ने सिवल सर्जन को आदेश देते कहा कि जिले में सवाईन फ्लू के साथ संभावित क्षेत्रों में विशेष तौर पर नज़रसानी रखी जाये और शपैशल कैंप लगाए जाएँ। उनहोने जिले में तम्बाकू का प्रयोग को रोकनो के लिए और तम्बाकू और सेहत पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों सम्बन्धित आम लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी, ग़ैर -सरकारी और ओर जनतक स्थानों पर साईन बोर्ड लगवाने की भी हिदायत की। उनहोने जिले के स्कूलों में पड़ रहे विद्यार्थियों की सेहत संभाल की जांच भी यकीनी बनाने के आदेश दिए। उनहोने सेहत आधिकारियों को यह भी हिदायत की कि वह महीने दौरान किये कामों की रिपोर्ट समय सिर भेजनी यकीनी बनाये । इस मौके डा. पुशपिन्दर सिंह कूका की तरफ से तम्बाकूनोशी सम्बन्धित प्रजैकटर के द्वारा विस्तार पहले जानकारी दी गई। इस मौके अधिक डिप्टी कमिशनर विकास श्री परवीन कुमार, सिवल सर्जन डा. नरेश कांसरा, डा. पुशपिन्दर सिंह कूका, जिला भलाई अफ़सर स. गुरमीत सिंह कड़्याल, जिला शिक्षा अफ़सर (ऐ:) स. परमिन्दर सिंह बराड़ के इलावा जिला सेहत सोसायटी के मैंबर भी हाजिर थे।

Exit mobile version