Home Current Affairs आढती एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का किया ऐलान

आढती एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का किया ऐलान

0

राजपुरा : राजपुरा की नई अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के नए बने प्रधान हरदीप सिंह लाडा ने प्रधान बनने के बाद आज आढती एसोसिएशन राजपुरा की कार्यकारणी का गठन करते हुए सीनियर उपप्रधान खजान सिंह लाली, उप प्रधान आत्मप्रकाश, उपप्रधान नेत्रपाल शर्मा, उप प्रधान प्रमोद कुमार बब्बर, उप प्रधान संजीव थम्मन, जर्नल सैक्ट्री अशोक भाटिया, जुआईंट सैक्ट्री हरीश नरुला, कैशियर संजीव कमल, को-ऑर्डिनेटर अजमेर सिंह, असिस्टेंट को-आर्डिनेट मेजर सिंह लहल, पी आर ओ प्रदीप चहल, व प्रेस सैट्री दिनेश सचदेवा को नियुक्त किया। इसी के साथ हरदीप सिंह लाडा ने कोर कमेटी का गठन करते हुए चंद्र प्रकाश वधवा, रोणक राम, राजेश गुडवानी, रुपिंदर सिंह संधू, श्यामलाल सदाना, गणेश ककड,¸ को कोर कमेटी के सदस्य के तौर पर न्युक्त किया। नवनियुक्त प्रधान हरदीप सिंह लाडा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मंडी के कामों को सुचारु रुप से चलाने के लिए कुछ और कमेटीओ का भी गठन किया गया है जिसमें पहले पूरी मंडी को पहले 16 भागों में बाटा गया था अब उन्हें बढ़ाकर 18 भागों में तब्दील कर दिया गया है और 18 वार्डों के भी 18 प्रधान न्युक्त किए गए हैं जिनमें सतीश डाहरा, गुरमीत भोला, बलजिंदर कुमार, सुनील कुमार, मोहनलाल गुप्ता, संजीव गोयल, रमेश कुमार, हरचंद सिंह, सुरेश कुमार पप्पी, सतनाम सिंह, लज्जाराम शर्मा, महेश कुमार, राजेश कुमार, हरमेश पूनिया, सुरेंद्र चावला, गुरमुख सिंह, हरीश कुमार, सुखविंदर सिंह, शामिल है। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए नवनियुक्त प्रधान हरदीप सिंह ने बताया कि जो पिछले समय मंडी के सुधार के लिए जो काम रह गए थे उनके पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा हर किसान व आढती भाइयों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा वह पिछली कैबिनेट में जो भी सीनियर व्यक्ति रहे हैं उनकी भी सलाह लेकर मंडी को आगे बढ़ाने के लिए काम किए जाएंगे। मंडी में नई फड़ों का इंतजाम पहल के आधार पर किया जाएगा कुछ ही दिनों में मंडी बोर्ड पंजाब के चेयरमैन सरदार लक्खोवाल से मिलकर राजपुरा की अनाज मंडी में जो कमियां रह गई है उन्हें भी पहल के आधार पर पूरा कराया जाएगा व सरकार से भी हर संभव मदद ली जाएगी, उन्होंने बताया कि ओर अनाज मंडी के सभी मेन गेटों पर जल्द सी सी टी वी कैमरे भी लगाने का काम पूरा किया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन हरविंदर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हरदीप सिंह लाडा के प्रधान बनने से राजपुरा अनाज मंडी का युद्ध स्तर पर विकास होगा ना तो किसी आढती भाई को कोई परेशानी आने दी जाएगी और ना किसी किसान भाई को हरदीप सिंह लाडा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सबको साथ लेकर मंडी के विकास के लिए दिन रात एक कर देंगे इस मौके पर मंडी के कोई आढती मौजूद थे।

Exit mobile version